1.ढेर सारे Colleges के Booklet और Brochure दिखाने वाले Counselor
अगर आप किसी ऐसे Counselor या Consultancy में अपने एडमिशन के संबंध में जानकारी लेने जाते हैं, जहां आपको बहुत सारे कॉलेज के Booklet और Brochure आपको यह कह कर दिखाए जाते हैं कि it is the best college for you, इससे बढ़िया और अच्छा कोई भी कॉलेज आपके लिए नहीं होगा, वगैरह – वगैरह,तो ऐसे कौन Counselor से सावधान ! दरअसल वास्तविकता यह है कि, सारे घटिया और फालतू Colleges के Representative इन Counselor या Consultancy में Visit करते हैं और उन्हें अपने कॉलेज के आकर्षक और बढ़िया दिखने वाले Booklet और Brochure देते हैं ताकि उन्हें दिखाकर Students और Parents को लुभाया जा सके और किसी भी तरह से उनके घटिया और फालतू Colleges के Seat को भरा जा सके
2.कॉलेज से अपना Tie-Up बताने वाले Counselor से सावधान !
आप प्रायः बहुत Counselor को अपनी शेखी बघारते हुए यह कहते हुए पाएंगे कि हम आपका एडमिशन, उन कॉलेज में करा सकते हैं ,जिस कॉलेज से हमारा Tie-Up है ,जैसे मानो कि वह TATA,Birla या Ambani हो जिससे सभी लोग Tie-Up करने के लिए व्याकुल हो जबकि सच्चाई तो यह है कि सारे घटिया और फालतू College में जिन की सीट नहीं भर रही है वहां आपका एडमिशन Tie-Up के नाम से कराया जाता है
3.Multi-Talanted Type वाले Counselor से सावधान !
कई बार आपका सामना ऐसे Counselor या Consultancy से होता है जो कि हर एक फील्ड में एडमिशन कराते हैं जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल ,एमबीए, बीबीए, पीजीडीएम, B.Ed, होटल मैनेजमेंट इत्यादि , पर हकीकत तो यह है कि अगर सिर्फ इंजीनियरिंग की बात करें तो यह Field ही अपने आप में इतना Deep,Vast और Knowledge About Many Points रखता है कि सिर्फ इसके बारे में किसी को Complete Knowledge हो जाए तो वह काफी है लेकिन हमारे Multi-Talanted Type वाले Counselor अपने आप को हर एक फील्ड का तीस मार खां बताते हैं जबकि उनको ढंग से Knowledge किसी एक Field का भी नहीं होता है जिसका खामियाजा आपको उनके द्वारा फालतू और घटिया कॉलेज में एडमिशन ले कर चुकाना पड़ता है